Bollywood Actor | Writer | kadar khan | death news and last speech

जाने माने फिल्म कलाकार कादर खान छोड़ गए दुनियां के रंगमंच को ।


 published by - Vital Records Official


Canada :- तलवार भी जिसे मार न सके वो है अमर , राख को भी जलाकर खाक कर दे वो है अकबर , और अनहोनी को भी होनी करदे वो है अन्थोनी , इसके जैसे न जाने कितने सारे यादगार शब्द और संवाद जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अलग अलग फिल्मो में दिए , जिन्होंने अपनी कलाकारी से और बेहतर अभिनय से पुरे देश के दर्शकों को दिल खोल के हसाया और रुलाया भी ऐसे एक महान कलाकार "कदर खान" जिनकी ३१ दिसंबर के दिन लम्बे हरसे से चली बीमारी से निधन हो गया और वह इस दुनियां के रंगमंच को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गए , अंतिम समय में वह कनाडा के एक हस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे थे।  वह ६ हफ्ते से हस्पताल में भर्ती थे।  कहा जाता है की उनका अंतिम संस्कार वही कनाडा में हुवा क्यों के उनके बढे बेटे ने नई दी थी के वह कनाडा में ही सेटल है और वही पर उनके सारे रिश्तेदार है सो हम यही पर उनका अंतिम संस्कार करेंगे , दर्शको ने और कदर खान के चाहने वालों ने जो शोक प्रकट किया है उसके लिए उसने सबका आभार वक्त किया है।











कादर खान जी ने ३०० से अधिक फिल्मो में अभिनय किया है और बहुत सारे फिल्मो में संवाद भी दिए है जो की आजतक लोगों के जेहन में है , उनके हर संवाद में उन्होंने जान भर दी है जो की दर्शकों के दिल में उतर जाते है।  उनकी बहुत सी फिल्मो में उनोने दर्शकों को दिल खोल के हसने पर मजबूर किया है।  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे कलाकारों ने उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है , जिनमे महँ कलाकार अनुपान खेर, अमिताभ बच्चन , मनोज वाजपेयी , जैसे कलाकारों का समावेश है।  

Comments

Popular posts from this blog

Struggle (Official Video) || Gopi Longia || Hit Song 2020 || Vital Records